बुमराह कब बनते हैं सबसे खतरनाक? इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने खोला राज
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जोनाथन ट्रॉट ने खुलासा किया कि जसप्रीत बुमराह तब सबसे खतरनाक होते हैं जब उन्हें दूसरे छोर से गेंदबाजी में सहयोग मिलता है। जानें क्या है पूरा ...

स्पोर्ट्स डेस्क/जनमत न्यूज़:- भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट ने बड़ा बयान दिया है। ट्रॉट का मानना है कि बुमराह तब और भी ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं जब उन्हें दूसरे छोर से सही सपोर्ट मिलता है। उन्होंने भारत के गेंदबाजी संयोजन पर भी सवाल उठाए और कहा कि यह टीम के प्रदर्शन को प्रभावित कर रहा है।
जियो सिनेमा पर विशेषज्ञ की भूमिका निभा रहे जोनाथन ट्रॉट ने कहा, "बुमराह ने अच्छी लाइन और लेंथ से गेंदबाजी की, और उनका इकोनॉमी रेट भी अच्छा रहा। लेकिन असली फर्क यह पड़ता है कि क्या दूसरे छोर से भी उतना ही दबाव बनाया जा रहा है। आज वैसा देखने को नहीं मिला। जब गेंदबाजी इकाई कमजोर हो, तो दोनों छोर से दबाव बनाना बेहद जरूरी हो जाता है।"
ट्रॉट ने भारतीय गेंदबाजी की रणनीति पर सवाल खड़े करते हुए कहा,"अंशुल कंबोज टेस्ट क्रिकेट की जरूरतों पर खरे नहीं उतर सके। तेज गेंदबाजों ने 82 ओवर में सिर्फ तीन विकेट लिए, जबकि स्पिनरों ने 52 ओवर में चार विकेट चटकाए। यह गेंदबाजी संयोजन पर पुनर्विचार की जरूरत दर्शाता है।"
बुमराह का प्रदर्शन इस सीरीज में
· अब तक खेले गए दो टेस्ट मैचों में भारत को हार मिली है।
· तीसरे टेस्ट में भी बुमराह संघर्ष करते नजर आए हैं।
· यह इस दौरे का उनका आखिरी टेस्ट हो सकता है।
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत 1-2 से पीछे है।चौथे टेस्ट के तीसरे दिन तक टीम इंडिया इंग्लैंड से 186 रन पीछे चल रही है।