25 हजार का इनामी ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह गिरफ्तार

25 हजार का इनामी ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह गिरफ्तार
REPORTED BY - VIKAS GUPTA, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

प्रतापगढ़/जनमत न्यूज। प्रतापगढ़ जनपद की पट्टी तहसील में हुई गोलीकांड की सनसनीखेज वारदात के मुख्य आरोपी व ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का दावा है कि सुशील सिंह को राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित एक होटल से गिरफ्तार किया गया, जबकि जनमानस में चर्चा है कि आरोपी ब्लॉक प्रमुख स्वयं नाटकीय अंदाज में पट्टी कोतवाली पहुंचकर सरेंडर कर दिया।

सुशील सिंह पर बीते दिनों पट्टी तहसील के सब-रजिस्ट्री कार्यालय में खुलेआम फायरिंग करने और एक व्यक्ति को दौड़ा-दौड़ाकर गोली मारने का आरोप है। घटना के बाद से ही सुशील सिंह फरार चल रहा था और पुलिस ने उस पर ₹25,000 का इनाम घोषित किया था।

इस सनसनीखेज वारदात के बाद जिले भर में आक्रोश फैल गया था। सोशल मीडिया पर लगातार आरोपी की गिरफ्तारी की माँग उठ रही थी। पट्टी सीओ के मुताबिक, सुशील सिंह को लखनऊ से गिरफ्तार कर पट्टी कोतवाली लाया गया है। हालाँकि स्थानीय लोगों और कई सूत्रों की मानें तो सुशील सिंह पुलिस को चकमा देकर नाटकीय अंदाज़ में खुद ही कोतवाली पहुँचे और वहाँ आत्मसमर्पण कर दिया।

गौरतलब है कि पुलिस और एसओजी टीम पिछले कई दिनों से सुशील सिंह को पकड़ने के लिए कचेहरी से लेकर लखनऊ तक सक्रिय थी। परंतु हर बार आरोपी फरार होने में सफल हो रहा था। अब पुलिस इस मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही कर रही है और सुशील सिंह को कोर्ट में पेश किए जाने की तैयारी की जा रही है।