टाइनी टॉट्स इंटर कॉलेज में हुआ 'फॉरएवर पार्टी' का भव्य आयोजन
जनपद बलरामपुर के उतरौला में स्थित टाइनी टॉट्स इंटर कॉलेज में कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए विदाई समारोह 'फॉरएवर पार्टी' का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने भावुक क्षणों के बीच मनोरंजन और प्रेरणा का संगम देखा।
बलरामपुर/जनमत। जनपद बलरामपुर के उतरौला में स्थित टाइनी टॉट्स इंटर कॉलेज में कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए विदाई समारोह 'फॉरएवर पार्टी' का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने भावुक क्षणों के बीच मनोरंजन और प्रेरणा का संगम देखा।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के डायरेक्टर सैफ अली, संरक्षिका जहांआरा और प्रधानाचार्य मनीष कुमार सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद जूनियर छात्रों ने अपने सीनियर्स के माथे पर तिलक लगाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विदाई समारोह में विद्यार्थियों ने विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। मंच संचालन कक्षा 12 के छात्र कैफ और छात्राएं सुन्दुस, शिफाली व फरहीन ने किया। इस दौरान अंजली, जानवी, सौम्या, खुशी, फलक नुमा, अंजली व अभिषेक ग्रुप, अयान ग्रुप सहित अन्य विद्यार्थियों ने मनमोहक नृत्य, गायन और नाट्य प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रधानाचार्य मनीष कुमार सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहाकि
"जीवन में कठिन चुनौतियां आएंगी, लेकिन आत्मविश्वास, साहस और धैर्य के साथ उनका सामना करने से ही सफलता मिलेगी। यह विदाई एक नए सफर की शुरुआत है, जिसमें कड़ी मेहनत और सकारात्मक सोच से मंजिल को पाया जा सकता है।"
डायरेक्टर सैफ अली ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, "विद्यालय से निकलकर आप एक नए संसार में प्रवेश कर रहे हैं। अनुशासन, ईमानदारी और मेहनत को जीवन का मूल मंत्र बनाएं, क्योंकि यही आपके भविष्य को उज्ज्वल बनाएगा।"
वरिष्ठ शिक्षक राशिद रिजवी ने कॉलेज जीवन के लिए छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा "स्कूली जीवन की यादें हमेशा आपके साथ रहेंगी। कॉलेज में प्रवेश करते ही जिम्मेदारियां बढ़ेंगी, इसलिए समय का सही उपयोग करें और अपने लक्ष्यों की ओर पूरी निष्ठा से बढ़ें।"
इस अवसर पर छात्रों ने अपने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया और यादगार पलों को साझा किया। कुछ विद्यार्थियों ने अपने अनुभव बताते हुए विद्यालय में बिताए गए अनमोल क्षणों को याद किया, जिससे माहौल भावुक हो गया।
विदाई समारोह में विद्यालय के शिक्षक अनिल कुमार गुप्ता, भुवनेश्वर तिवारी, बृजभूषण मिश्रा, महेश कुमार गुप्ता, राशिद हुसैन, दिनेश कुमार, फजल जाफरी, भूपेंद्र कुमार सिंह, राजेश कुमार, रशीद अब्बास, अफरोज, स्वाति नाग, रेखा जायसवाल, माधुरी सोनी, आरती विमल, अकमल अब्बास, कामेश्वर दत्त तिवारी, सविता सोनी, शिव शंकर गुप्ता सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।
REPORTED BY - GULAM NAVI
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

Janmat News 
