मिशन शक्ति 5.0 के तहत डीआईजी, डीएम और एसपी ने मनाया बच्चियों का जन्मदिन, उपहार पाकर खिले मासूम चेहरों पर मुस्कान

पुलिस उप महानिरीक्षक, कानपुर परिक्षेत्र हरीश चन्दर, जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने छोटी-छोटी बच्चियों का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया।

मिशन शक्ति 5.0 के तहत डीआईजी, डीएम और एसपी ने मनाया बच्चियों का जन्मदिन, उपहार पाकर खिले मासूम चेहरों पर मुस्कान
REPORTED BY - ARUN BAJPAI, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

औरैया/जनमत न्यूज। कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार कक्ष में मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत मंगलवार को एक अनोखा और भावनात्मक कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुलिस उप महानिरीक्षक, कानपुर परिक्षेत्र हरीश चन्दर, जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने छोटी-छोटी बच्चियों का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया।

कार्यक्रम के दौरान बच्चियों से केक कटवाकर उनका जन्मदिन मनाया गया और उपहार भी भेंट किए गए। इस अनोखी पहल से बच्चियों के चेहरों पर आई मुस्कान ने पूरे सभागार का माहौल खुशनुमा बना दिया।

अधिकारियों ने कहा कि मिशन शक्ति का उद्देश्य सिर्फ महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण तक ही सीमित नहीं है, बल्कि समाज में बेटियों के सम्मान और खुशी का संदेश देना भी है। ऐसे आयोजनों से बच्चियों में आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच का विकास होता है।