गोरखपुर: SIR-2026 में अब तक उत्कृष्ट कार्य करने वाले BLO को किया गया सम्मानित, दिया प्रशस्ति पत्र
SIR–2026 के दौरान गोरखपुर जनपद के विधानसभा क्षेत्रों में गृहगणना प्रपत्रों की फीडिंग का कार्य समय से पूरा करने वाले बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) को सम्मानित किया गया।
गोरखपुर/जनमत न्यूज़। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 जनवरी 2026 की पात्रता तिथि के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में निर्वाचन नामावली के पुनरीक्षण कार्य के तहत चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR–2026) के दौरान गोरखपुर जनपद के अवस्थित विधानसभा क्षेत्रों में गृहगणना प्रपत्रों (100% EFs Digitized) की फीडिंग का कार्य समय से पूरा करने वाले बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मंडलायुक्त अनिल ढींगरा, जिला निर्वाचन अधिकारी/DM दीपक मीणा ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले BLO को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया में BLO की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य को सही समय पर और पूरी जिम्मेदारी से पूरा करना लोकतांत्रिक व्यवस्था की मजबूती का संकेत है।
इन विधानसभा क्षेत्रों के BLO को मिला सम्मान
जिन विधानसभा क्षेत्रों में BLO द्वारा पूर्ण फीडिंग का कार्य किया गया, उनमें शामिल हैं
1. 320—कैम्पियरगंज मतदान केंद्र संख्या: 61, जानकीकुंड BLO: राजेश कुमार शिशोदिया विभाग: बेसिक शिक्षा
2. 325—पिपराइच मतदान केंद्र संख्या: 235, प्राथमिक विद्यालय राजपुर BLO: मनोज सिंह, शिक्षक विभाग: बेसिक शिक्षा
3. 321—गोरखपुर ग्रामीण मतदान केंद्र संख्या: 148, पूर्व माध्यमिक विद्यालय तेजपुर BLO: श्रीमती संगीता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विभाग: महिला एवं बाल विकास
4. 284—प्राइमरी स्कूल झरना BLO: अमित सिंह, सहायक अध्यापक विभाग: बेसिक शिक्षा
5. 308—प्राइमरी स्कूल किशुनपुर BLO: श्रीमती सारिका, शिक्षिका विभाग: बेसिक शिक्षा
6. 371—प्राइमरी स्कूल औरंगाबाद BLO: श्रीमती संध्या श्रीवास्तव विभाग: बेसिक शिक्षा
7. 325—पिपराइच विधानसभा मतदान केंद्र संख्या: 237, प्राथमिक विद्यालय चुरमन पांडेयपुर BLO: मो. शमीम विभाग: बेसिक शिक्षा
8. 239—प्राइमरी स्कूल बेलवा टोलिया BLO: श्रीमती अनीता, शिक्षिका विभाग: बेसिक शिक्षा
9. 304—गोरखपुर नगर मतदान केंद्र संख्या: 304, प्राइमरी स्कूल गोरखपुर BLO: श्रीमती रेखा, शिक्षक
विभाग: बेसिक शिक्षा
10. 319—प्राइमरी स्कूल मोहद्दीपुर BLO: सतीश कुमार, सहायक अध्यापक विभाग: बेसिक शिक्षा
11. 334—प्राइमरी पाठशाला नर्मी खुर्द कला BLO: रामसेवक यादव प्रधानाध्यापक विभाग: बेसिक शिक्षा
BLO को मिली सराहना
मंडलायुक्त ने सभी BLO को मेहनत, सत्यनिष्ठा और जिम्मेदारी से कार्य पूरा करने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा निर्वाचन कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए मतदाता सूची त्रुटिरहित हो फील्ड कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न हो, उन्होंने कहा कि भविष्य में भी BLO इसी प्रकार लगन और निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते रहें।

Janmat News 
