खाद न मिलने से नाराज़ किसानों ने किया सड़क जाम, पुलिस और प्रशासन ने समझा-बुझाकर हटवाया जाम

बलरामपुर के ललिया थाना क्षेत्र में खाद की कमी को लेकर किसानों का आक्रोश सड़क जाम के रूप में सामने आया। बरदौलिया-शिवपुरा मार्ग पर किसानों ने सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया, जिससे आवागमन बाधित हो गया।

खाद न मिलने से नाराज़ किसानों ने किया सड़क जाम, पुलिस और प्रशासन ने समझा-बुझाकर हटवाया जाम
REPORTED BY - GULAM NABI, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बलरामपुर/जनमत न्यूज। जनपद बलरामपुर के ललिया थाना क्षेत्र में खाद की कमी को लेकर किसानों का आक्रोश सड़क जाम के रूप में सामने आया। बरदौलिया-शिवपुरा मार्ग पर किसानों ने सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया, जिससे आवागमन बाधित हो गया।

बताया जा रहा है कि सहकारी समिति अमवा पर सुबह से बड़ी संख्या में किसान खाद के लिए लाइन में लगे हुए थे, लेकिन खाद उपलब्ध न होने से नाराज़ होकर किसानों ने समिति के सामने ही मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया।

सूचना पर थाना ललिया की पुलिस टीम और कृषि विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
संयुक्त प्रयासों के बाद किसानों ने सड़क से हटकर जाम समाप्त किया, जिसके बाद यातायात सुचारू रूप से शुरू हो सका।

जाम खुलवाने के बाद प्रशासन ने समिति पर व्यवस्थित तरीके से खाद वितरण की प्रक्रिया शुरू कराई। किसानों की लंबी लाइन के बीच अधिकारियों की निगरानी में खाद का वितरण जारी है।