हरदोई: सुभासपा प्रवक्ता सुनील अर्कवंशी का बयान- महाराजा सल्लीह सिंह को पासी बताने वाले इतिहास पढ़ें

हरदोई जनपद में सुभासपा के प्रवक्ता सुनील अर्कवंशी ने महाराजा सल्लीह सिंह को ‘पासी’ बताने वाले विवादित बयान पर कड़ा रुख अपनाया है।

हरदोई: सुभासपा प्रवक्ता सुनील अर्कवंशी का बयान- महाराजा सल्लीह सिंह को पासी बताने वाले इतिहास पढ़ें
Published By- Diwaker Mishra

हरदोई से सुनील कुमार की रिपोर्ट

हरदोई/जनमत न्यूज़। उप्र के हरदोई जनपद में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रवक्ता सुनील अर्कवंशी ने महाराजा सल्लीह सिंह को पासीबताने वाले विवादित बयान पर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि सांसद और कुछ इतिहासकार सहित जो भी लोग महाराजा सल्लीह सिंह को पासी बता रहे हैं, उन्हें सबसे पहले गजेटियर और इतिहास पढ़ने की जरूरत है।

सुनील अर्कवंशी ने कहा कि चुनाव के समय जब अर्कवंशी समाज का वोट चाहिए होता है, तब नेता स्वयं महाराजा सल्लीह सिंह को अर्कवंशी समाज का महापुरुष बताते हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं। लेकिन जब 27 नवम्बर आता है तो पासी समाजका मुद्दा उठाकर इसे राजनीतिक रंग दिया जाता है, जो बाद में ठंडे बस्ते में चला जाता है।

उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा गठित कमेटी तथा अदालत में भी इस दावे को सिद्ध नहीं किया जा सका है। बावजूद इसके कुछ लोग इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं।सांसद अशोक रावत के लोकसभा में दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सुनील अर्कवंशी ने कहा कि यदि सांसद अपने बयान पर माफी नहीं मांगते, तो अर्कवंशी समाज उनका घेराव करेगा।