चंदौली में खाद्य सुरक्षा विभाग का शर्मनाक चेहरा उजागर, सीज माल बेचने की कथित बातचीत का ऑडियो वायरल

खाद्य निरीक्षक द्वारा सीज किए गए माल को बेचने की कथित बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है।

चंदौली में खाद्य सुरक्षा विभाग का शर्मनाक चेहरा उजागर, सीज माल बेचने की कथित बातचीत का ऑडियो वायरल
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

चंदौली से उमेश सिंह की रिपोर्ट —

चंदौली / जनमत न्यूज। जनपद चंदौली में खाद्य सुरक्षा विभाग से जुड़ा एक गंभीर और शर्मनाक मामला सामने आया है, जिसने विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। खाद्य निरीक्षक द्वारा सीज किए गए माल को बेचने की कथित बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। वायरल ऑडियो में 215 बोरी मैदा और सूजी को बेचने को लेकर खुलकर बातचीत किए जाने का दावा किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि यह मामला चकिया क्षेत्र के केसरी किराना स्टोर से जुड़ा है। आरोप है कि दीपावली के समय दुकानदार से पैसे न मिलने पर खाद्य निरीक्षक द्वारा दुकान का माल सीज कर दिया गया था। अब कथित तौर पर पैसे मिलने के बाद वही खाद्य निरीक्षक दुकानदार को सीज किया गया माल बेचने के सुझाव देते हुए सुने जा रहे हैं। ऑडियो में यह भी कहा जा रहा है कि “टीम आएगी तो देख लेंगे”, जिससे पूरे प्रकरण की गंभीरता और बढ़ जाती है।

मामले की जांच के दौरान यह भी सामने आया कि जिस माल को सीज किया गया था, वह मौके से गायब पाया गया। इसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया। वहीं, पूरे प्रकरण की रिपोर्ट शासन स्तर पर भेजते हुए संबंधित खाद्य निरीक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की संस्तुति की गई है।

फिलहाल वायरल ऑडियो की सत्यता की आधिकारिक पुष्टि जांच के बाद ही हो पाएगी, लेकिन इस घटना ने खाद्य सुरक्षा विभाग की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा दिए हैं। मामले को लेकर स्थानीय स्तर पर भी आक्रोश देखा जा रहा है और लोग दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।