वंदे भारत पर फिर पथराव: लखनऊ चारबाग आउटर स्टेशन पर चेयरकार का शीशा टूटा, यात्रियों में दहशत
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस वंदे भारत एक्सप्रेस एक बार फिर शरारती तत्वों के निशाने पर आ गई है। शनिवार शाम को 22425 अयोध्या-आनंद विहार वंदे भारत एक्सप्रेस पर चारबाग आउटर स्टेशन के पास पथराव किया गया, जिससे सी-11 चेयरकार कोच की खिड़की का शीशा टूट गया और यात्रियों में दहशत फैल गई।

लखनऊ/जनमत न्यूज़:- अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस वंदे भारत एक्सप्रेस एक बार फिर शरारती तत्वों के निशाने पर आ गई है। शनिवार शाम को 22425 अयोध्या-आनंद विहार वंदे भारत एक्सप्रेस पर चारबाग आउटर स्टेशन के पास पथराव किया गया, जिससे सी-11 चेयरकार कोच की खिड़की का शीशा टूट गया और यात्रियों में दहशत फैल गई।
घटना उस समय हुई जब ट्रेन चारबाग स्टेशन से रवाना होकर आलमबाग पश्चिम केबिन के पास पहुंची थी। अचानक किसी अज्ञात व्यक्ति ने कोच C-11 की खिड़की पर पत्थर फेंका, जिससे सीट नंबर 30, 31 और 32 के पास खिड़की का कांच चटक गया। ट्रेन में सफर कर रहे यात्री निर्मेष ने इस घटना की सूचना तत्काल आरपीएफ कंट्रोल रूम को दी।
ट्रेन की सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवालों के बीच रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
यह पहली बार नहीं है जब वंदे भारत एक्सप्रेस को निशाना बनाया गया है। इससे पहले भी प्रयागराज, मेरठ, और अन्य रूटों पर ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। हालांकि वंदे भारत में उन्नत निगरानी तंत्र और सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, बावजूद इसके पथराव की घटनाएं रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं।
लगातार हो रही पत्थरबाजी की घटनाओं से यात्री डरे हुए हैं। इस हाई-स्पीड और प्रीमियम ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर अब सख्त निगरानी और पेट्रोलिंग की जरूरत महसूस की जा रही है।