हाईस्कूल की छात्रा बनी एक दिन के लिए थाना अध्यक्ष !

रायबरेली के मिल एरिया में एक अनोखी पहल देखने को मिली, जब हाईस्कूल की छात्रा लक्ष्मी सिंह ने एक दिन के लिए थाना अध्यक्ष की भूमिका निभाई। थाने की कमान संभालते हुए...........

हाईस्कूल की छात्रा बनी एक दिन के लिए थाना अध्यक्ष !
REPORTED BY-MEHTAB KHAN PUBLISHED BY- JYOTI KANOJIYA

रायबरेली से जनमत न्यूज़ :- रायबरेली के मिल एरिया में एक अनोखी पहल देखने को मिली, जब हाईस्कूल की छात्रा लक्ष्मी सिंह ने एक दिन के लिए थाना अध्यक्ष की भूमिका निभाई। थाने की कमान संभालते हुए लक्ष्मी ने सड़क पर उतरकर चेकिंग अभियान चलाया और बिना हेलमेट फर्राटा भर रहे बाइक सवारों को रोका। उन्होंने चालान करने की बजाय उन्हें सुरक्षा के महत्व के बारे में समझाया और अपने और परिवार की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। इस दौरान लक्ष्मी के सामने दो मामले भी आए

एक महिला उत्पीड़न से संबंधित और दूसरा राजस्व से जुड़ा। उन्होंने पीड़ित महिला द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर तत्काल मुकदमा पंजीकृत करने का निर्देश दिया और राजस्व टीम को जांच कर सख्त कार्रवाई करने को कहा। लक्ष्मी सिंह की इस पहल ने दिखा दिया कि छोटे कदम भी समाज में बड़ा बदलाव ला सकते हैं, और युवा पीढ़ी अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सजग और सक्रिय हो सकती है।