आकाशीय बिजली गिरने से श्रावस्ती के युवक की बलरामपुर में मौत मौत, क्षेत्र में मचा हड़कंप
बलरामपुर जनपद के थाना ललिया क्षेत्र में मंगलवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब श्रावस्ती से चारा लेने आए युवक की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बलरामपुर के इलाके में मौत हो गई।

बलरामपुर से जनमत न्यूज़ :- बलरामपुर जनपद के थाना ललिया क्षेत्र में मंगलवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब श्रावस्ती से चारा लेने आए युवक की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बलरामपुर के इलाके में मौत हो गई। मृतक युवक श्रावस्ती से महज डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर बलरामपुर जनपद में चारा लेने आया था तब या उसके साथ घटना घट गई । घटना की जानकारी फैलते ही बलरामपुर और श्रावस्ती दोनों जिलों में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर खैराहनियां के मजरे लसोरा में सुबह करीब 9 बजे अमरनाथ यादव (40 वर्ष), पुत्र रिक्खी राम यादव, निवासी फत्तूपुर तानाज डिगुराजोत थाना नवीन मॉर्डन, जनपद श्रावस्ती अपने पशुओं के लिए चारा काटने आया था। वह गांव के गुड्डू गौतम के धान के खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान अचानक मौसम बदला और तेज गर्जना के बीच बिजली गिरी। इसकी चपेट में आने से अमरनाथ की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। तत्काल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को खबर दी गई। चौकी प्रभारी मथुरा प्रतीक पांडे ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मृतक के भाई हरिप्रसाद की तहरीर पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वहीं हल्का लेखपाल प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक के परिजनों को शासन की ओर से शीघ्र ही आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने भी हालात का जायजा लिया और सांत्वना दी।
अमरनाथ की मौत की खबर मिलते ही परिजन बलरामपुर पहुंचे और घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे और मौसम अचानक बदल गया था। उसी बीच यह दर्दनाक हादसा हो गया।
ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के मौसम में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं लगातार हो रही हैं। प्रशासन से ग्रामीणों ने अपील की है कि ऐसे समय में लोगों को सुरक्षित रहने के लिए जागरूक किया जाए, ताकि भविष्य में जानमाल की क्षति से बचा जा सके।