अजय देवगन के फैन बने हनी सिंह, रेड 2 के गाने के साथ फिर साथ दिखेंगे दोनों

अजय देवगन के फैन बने हनी सिंह, रेड 2 के गाने के साथ फिर साथ दिखेंगे दोनों
Published By: Satish Kashyap

Filmy News:अजय देवगन और हनी सिंह एक बार फिर फिल्म रेड 2 के गाने के साथ दोबारा काम कर रहे हैं। इस गाने को ना सिर्फ हनी सिंह ने गाया है बल्कि इसमें वह जैकलीन फर्नांडिस के साथ परफॉर्म भी कर रहे हैं। अब गाने के लॉन्च के दौरान हनी ने सिंघम अगेन के वक्त आता माझी सटकली गाने का एक्सपीरियंस शेयर किया है जब वह सेट पर 4 घंटे लेट आए थे।

हनी ने कहा, 'आता माझी सटकली के सेट में 4 घंटे लेट था, लेकिन सर मुझे इतने आराम से मिले, इतने कूल से मिले। मुझे लगा आज मुझे मार पड़ने वाली है, लेकिन अजय देवगन सर मुझसे अच्छे से मिले। इसके बाद से तो मैं इनका और बड़ा फैन हो गया हूं।' हनी ने आगे कहा, 'रेड 2 के सेट पर मैं टाइम पर आया। मैंने अपनी काफी गलतियां सुधारी है। मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है, खासकर जब आपको लंबा चलना है इंडस्ट्री में।'

हनी सिंह, प्रोड्यूसर भूषण कुमार के भी शुक्रगुजार हैं। उन्होंने कहा, 'मेरी बस एक शिकायत है। वह मुझे हमेशा लास्ट मिनट पर बुलाते हैं। आप विश्वास नहीं करेंगे, लेकिन मैंने अजय सर का गाना आता माझा सटकली सिर्फ 24 घंटे में कम्पोज किया था। अच्छी बात यह है कि इस गाने के लिए हमें 24 घंटे से ज्यादा का समय मिला। राज कुमार गुप्ता सर, कुमार मंगत पाठक सर और अभिषेक पाठक मुझसे दिल्ली में मिलने आए थे।' रेड 2 की बात करें तो यह 1 मई को रिलीज हो रही है। फिल्म में अजय के साथ वाणी कपूर, रजत कपूर, सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक हैं।