शाहजहांपुर में युवक ने फेसबुक लाइव कर की आत्महत्या
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक युवक ने फेसबुक लाइव के ज़रिए आत्महत्या की घोषणा की और कुछ ही देर बाद फांसी लगाकर जान दे दी..

शाहजहांपुर/जनमत: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक युवक ने फेसबुक लाइव के ज़रिए आत्महत्या की घोषणा की और कुछ ही देर बाद फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक की पहचान बगिया मोहल्ला निवासी सुधीर राठौर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में था।
रविवार रात सुधीर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्टर शेयर किया, जिसमें लिखा था- “बाय-बाय, सॉरी भाई लोगों।” इसके बाद वह फेसबुक पर लाइव आया और कहा, “नमस्कार, मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या करने जा रहा हूं...” फिर वह अपने कमरे में गया और फांसी लगाकर जीवन समाप्त कर लिया।
जानकारी के अनुसार, दो साल पहले सुधीर की पत्नी ने भी आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में सुधीर को जेल भेजा गया था, जहाँ वह करीब एक साल तक बंद रहा। जेल से रिहा होने के बाद से ही वह अवसादग्रस्त था। परिजनों का कहना है कि ससुराल पक्ष से उस पर लगातार मानसिक दबाव बनाया जा रहा था और समझौते के नाम पर बड़ी रकम की मांग की जा रही थी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना से मोहल्ले और परिवार में शोक की लहर है, किसी को भी सुधीर के इस कदम की उम्मीद नहीं थी।