44 किलो गांजे के साथ तीन अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, 11 लाख का माल बरामद

पुलिस ने सिराथू-घाता रोड स्थित धमावा पुल के पास एक संदिग्ध बिना नंबर प्लेट की सफेद वैन्यू कार को रोका। तलाशी लेने पर कार से 44 किलो 190 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 11 लाख रुपये बताई जा रही है।

44 किलो गांजे के साथ तीन अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, 11 लाख का माल बरामद
REPORTED BY - RAHUL BHATT, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

कौशाम्बी/जनमत न्यूज। जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देश पर सैनी थाना पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में तीन अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं।

सूचना के आधार पर पुलिस ने सिराथू-घाता रोड स्थित धमावा पुल के पास एक संदिग्ध बिना नंबर प्लेट की सफेद वैन्यू कार को रोका। तलाशी लेने पर कार से 44 किलो 190 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 11 लाख रुपये बताई जा रही है।

गिरफ्तार किए गए तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वे यह गांजा उड़ीसा से लाकर खागा में एक व्यक्ति को डिलीवर करने जा रहे थे। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि वे पैसे के लालच में यह अवैध काम करते हैं।

पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त वैन्यू कार को जब्त कर लिया है और आरोपियों के खिलाफ सैनी थाने में एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तस्करों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।