चार जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जनपद कासगंज थाना पटियाली पुलिस द्वारा 04 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से 5,400 रुपये नकद एवं ताश पत्ते बरामद किया गया।

कासगंज/जनमत। जनपद कासगंज थाना पटियाली पुलिस द्वारा 04 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से 5,400 रुपये नकद एवं ताश पत्ते बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा के निर्देशन में जनपद में अवैध जुआ/सट्टे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पटियाली श्री राजकुमार पांडेय के नेतृत्व में थाना पटियाली पुलिस ने बीती देर रात हार-जीत की बाजी लगाकर सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए चार जुआरियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इनके कब्जे से 5,400/-रुपये नकद एवं ताश पत्ते बरामद हुए हैं। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना पटियाली पर धारा 13 जी एक्ट (जुआ) के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गई है।