सड़क हादसें में मां और एक बेटी की हुई दर्दनाक मौत, दूसरी बेटी घायल

जिले की तिंदवारी थाना क्षेत्र के बेंदा घाट गांव के पास दो बेटियों के साथ सड़क क्रॉस करते समय मां-बेटी को ट्रक ने रौंद दिया जिससे दोनों मां बेटी की मौत हो गई और दूसरी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई।

सड़क हादसें में मां और एक बेटी की हुई दर्दनाक मौत, दूसरी बेटी घायल
REPORTED BY - DURGESH KASHYAP, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बांदा/जनमत न्यूज। जिले की तिंदवारी थाना क्षेत्र के बेंदा घाट गांव के पास दो बेटियों के साथ सड़क क्रॉस करते समय मां-बेटी को ट्रक ने रौंद दिया जिससे दोनों मां बेटी की मौत हो गई और दूसरी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई।
बतादें कि एक शादी समारोह से वापस आते वक्त बोलेरो से उतरकर मां बेटी सड़क क्रॉस कर रही थी। इसी बीच फतेहपुर की तरफ से बांदा आ रहे ट्रक ने रौंद दिया। घटना में मां और तीन वर्ष की बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, दूसरी बेटी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने की कोशिश कर रहा था कि लोगों ने पकड़ ​कर पुलिस की हिरासत में दे दिया।

घटना की जानकारी होने पर पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रक समेत चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।