अजब प्रेम की गजब कहानी: प्रेमी के शौक पूरे करने के लिए प्रेमिका बनी चोर, पुलिस ने भेजा जेल
बहराइच जनपद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहाँ प्रेमिका ने अपने प्रेमी के महंगे शौक पूरे करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। मामला शहर के काजीपुरा दक्षिणी इलाके का है,

बहराइच / जनमत:- बहराइच जनपद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहाँ प्रेमिका ने अपने प्रेमी के महंगे शौक पूरे करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। मामला शहर के काजीपुरा दक्षिणी इलाके का है, जहां घरेलू सहायिका के रूप में काम कर रही युवती ने विश्वासघात कर अपने ही मालिक के घर को निशाना बनाया।
पुलिस जांच में जो खुलासा हुआ, वह किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं था। शहर के बशीरगंज की रहने वाली अरीबा, जो एक मुस्लिम युवती है, अपने हिंदू प्रेमी अरुण सोनी के शौक पूरे करने के लिए चोरी करती थी। अरीबा ने चोरी के पैसों से अरुण को एक महंगी राइडर बाइक भी खरीदकर दी थी।
काजीपुरा दक्षिणी निवासी शाहिद सगीर के घर में यह युवती लंबे समय से घरेलू कामकाज कर रही थी, जिससे परिवार ने उस पर पूरी तरह से भरोसा कर लिया था। कुछ दिनों पहले ₹2000 गायब हुए तो परिवार ने इसे मामूली समझकर नजरअंदाज कर दिया, लेकिन बाद में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आईं।
जब शाहिद को पैसों की ज़रूरत पड़ी और उन्होंने घर में बने लाकर को चेक किया, तो उसमें रखा सोना और नकदी दोनों गायब थे। इसके बाद उन्होंने कोतवाली नगर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
कोतवाली नगर के प्रभारी राकेश सिंह के नेतृत्व में हुई जांच में चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई। अरीबा का प्रेमी अरुण सोनी, नवाबगंज थाना क्षेत्र के पड़ोहिया गाँव का रहने वाला है और पेशे से सोना टंच का काम करता है। वह वर्तमान में काशीराम कॉलोनी, दरगाह थाना क्षेत्र में रहता है।
पुलिस ने अरुण के पास से चोरी का सारा माल, साथ ही अरीबा द्वारा दिए गए पैसों से खरीदी गई महंगी राइडर बाइक को भी बरामद कर लिया है। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
इस मामले ने न केवल एक घर को क्षति पहुँचाई, बल्कि भरोसे और प्रेम के बीच की महीन रेखा को भी उजागर कर दिया। प्रेमी के महंगे शौक और युवती की अंधभक्ति ने उन्हें कानूनी शिकंजे में ला दिया।