बुलंदशहर में पुलिस मुठभेड़, गोकशी के वांछित दो बदमाश गिरफ्तार, एक घायल
मुठभेड़ खुर्जा नगर थाना क्षेत्र के झमका फ्लाईओवर के पास पहासू रोड पर उस समय हुई, जब थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह अपनी टीम के साथ नियमित वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने लगे।
बुलन्दशहर से सत्यवीर सिंह की रिपोर्ट —
बुलंदशहर/जनमत न्यूज। बुलंदशहर जिले के खुर्जा नगर थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ की घटना सामने आई है। चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो शातिर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोली चलाई। मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसके साथी को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार यह मुठभेड़ खुर्जा नगर थाना क्षेत्र के झमका फ्लाईओवर के पास पहासू रोड पर उस समय हुई, जब थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह अपनी टीम के साथ नियमित वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश नदीम के पैर में गोली लग गई, जबकि उसके साथी उजेफा को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। घायल बदमाश को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार दोनों बदमाश खुर्जा नगर थाना क्षेत्र में गोकशी के एक मामले में वांछित थे और लंबे समय से पुलिस की तलाश में थे। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक अवैध तमंचा, कारतूस, एक मोटरसाइकिल और पशु काटने के उपकरण बरामद किए हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है और कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल एक आरोपी से पूछताछ की जा रही है, जबकि पूरे मामले की विधिक कार्रवाई जारी है।

Janmat News 
