अवैध गैस रिफिलिंग के दौरान कार में लगी आग — दो किशोर झुलसे
देखते ही देखते कार धू-धू कर जलने लगी, और उसे बुझाने के प्रयास में दो किशोर झुलस गए। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

जालौन/जनमत न्यूज़। जनपद जालौन के कोतवाली क्षेत्र के सीगपुरा गांव में अवैध गैस रिफिलिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया। सोमवार की दोपहर एक कार में गैस रिफिलिंग के समय अचानक आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
देखते ही देखते कार धू-धू कर जलने लगी, और उसे बुझाने के प्रयास में दो किशोर झुलस गए। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में अवैध गैस रिफिलिंग का कारोबार लगातार जारी है, जिसके चलते इस तरह की घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
ग्रामीणों ने प्रशासन से ऐसी अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।