मिर्ज़ापुर में प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी प्रेमिका तो थाने में मच गया बवाल

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में प्रेमी-प्रेमिका की जिद के आगे थाने में जमकर बवाल हुआ। इसी दौरान एक युवक को चोट भी आई। आरोप है कि प्रेमी के साथ आए लोगों ने गोली चलाई।..

मिर्ज़ापुर में प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी प्रेमिका तो थाने में मच गया बवाल
Reported By: Anand Tiwari ,Published By: Satish Kashyap

मिर्जापुर/जनमत:उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में प्रेमी-प्रेमिका की जिद के आगे थाने में जमकर बवाल हुआ। इसी दौरान एक युवक को चोट भी आई। आरोप है कि प्रेमी के साथ आए लोगों ने गोली चलाई। हालांकि, पुलिस ने गोली चलाने की बात से इंकार किया है।

मिर्जापुर के चील्ह थाना क्षेत्र की रहने वाली 27 वर्षीय युवती भदोही के युवक से प्यार करती है। दोनों मिर्जापुर में एक स्कूल से जुड़े हैं। वहीं, दोनों के बीच प्यार हुआ, मगर विपरीत जाति के होने के कारण लड़की के घरवाले शादी करने को तैयार नहीं थे।

रविवार, 1 जून को चील्ह थाने में अपने साथियों और वकील के साथ पहुंचे प्रेमी युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि प्रेमिका को उसके घरवाले प्रताड़ित कर रहे हैं और उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। शिकायत के बाद पुलिस ने प्रेमिका और उसके परिजनों को थाने बुलवाया।

जहां प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ गई। जिस पर पिता ने पुलिस से दस दिनों की मोहलत मांगी, मगर प्रेमिका और प्रेमी दोनों थाने से ही जाने की जिद पर अड़े रहे।

इसी बीच पंचायत के दौरान दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और एक-दूसरे से भिड़ गए, जिसमें प्रेमिका के भाई के हाथ में चोट आई है। प्रेमिका के परिजनों का आरोप है कि प्रेमी के साथ आए लोगों ने पिस्टल के साथ दौड़ाया और भाई पर गोली चलाई।

इस पूरे घटनाक्रम के दौरान थाने में हंगामा होता रहा।

वहीं, मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने गोली चलाने से इनकार करते हुए कहा कि परिजनों ने गोली चलाने का आरोप लगाया था, जो निराधार है। मेडिकल में भी इसकी पुष्टि हो गई है।