त्यौहारों को शांतिपूर्ण व सौहार्दमय वातावरण में मनाये जाने को लेकर पीस कमेटी में हुआ मंथन
होली और रमजान को लेकर कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। इसमें लोगों से शान्तिपूर्ण व सौहार्द वातावरण में त्यौहारों को मनाए जाने को लेकर विचार विमर्श हुआ।

प्रतापगढ़/जनमत। होली और रमजान को लेकर कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। इसमें लोगों से शान्तिपूर्ण व सौहार्द वातावरण में त्यौहारों को मनाए जाने को लेकर विचार विमर्श हुआ। बैठक में मौजूद धर्मगुरूओं, ग्राम प्रधानों तथा प्रबुद्धजनों को संबोधित करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी रामसूरत सोनकर ने सभी वर्गो के प्रतिनिधियों से सौहार्दपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाये जाने को लेकर सहयोग पर जोर दिया। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि होली के पर्व को लेकर कोतवाली क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने और सामुदायिक सौहार्द की मजबूती को लेकर हर संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती दिखेगी। वहीं उन्होनें बताया कि रमजान माह को लेकर नमाज के समय मस्जिदों पर भी फोर्स शांति और व्यवस्था पर सीधी नजर रखेगी। सीओ ने बैठक में शामिल जिम्मेदारों से कहा कि गांवों में त्यौहार को लेकर किसी प्रकार की अराजक गतिविधि करने वालों की सूचना गोपनीय रखी जाएगी। उन्होनें कहा कि ऐसे अराजकतत्वों की गतिविधियों की जांच कर प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा। कोतवाल नीरज यादव ने कार्यक्रम का संयोजन किया। इस मौके पर निरीक्षक विजयकांत सत्यार्थी, संयुक्त अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विभाकरनाथ शुक्ल, सभासद पन्नेलाल पाल, सभासद दारा सिंह, एबादुर्रहमान, प्रशान्त सिंह, आदित्य तिवारी, आदि मौजूद रहे।
REPORTED BY - VIKAS GUPTA
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR