औरैया डीएम की आवास पर गरीब निर्धन और कमजोर बच्चों के लिए प्रतिदिन चलती है पाठशाला

कलेक्टर साहब की पाठशाला, जी हां, औरैया जनपद के जिलाधिकारी डाक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी अपने सरकारी आवास पर चलाते है सुबह सुबह गरीब निर्धन बच्चों के लिए पाठशाला। जिलाधिकारी की इस पाठशाला में नाथ समुदाय, सपेरा समाज, बंजारा समाज और आसपास के ग्रामों से बच्चे पढ़ने आते है।

औरैया डीएम की आवास पर गरीब निर्धन और कमजोर बच्चों के लिए प्रतिदिन चलती है पाठशाला
REPORTED BY - ARUN BAJPAI, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

औरैया/जनमत न्यूज। कलेक्टर साहब की पाठशाला, जी हां, औरैया जनपद के जिलाधिकारी डाक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी अपने सरकारी आवास पर चलाते है सुबह सुबह गरीब निर्धन बच्चों के लिए पाठशाला। जिलाधिकारी की इस पाठशाला में नाथ समुदाय, सपेरा समाज, बंजारा समाज और आसपास के ग्रामों से बच्चे पढ़ने आते है। जिलाधिकारी औरैया की इस पाठशाला में पढ़ने आने वाले छात्रों को स्कूली यूनिफार्म, जूते, कॉपी और बैग समेत शिक्षण से संबंधित सभी महत्वपूर्ण चीजें उपलब्ध कराई गई है। यहां पढ़ने आने वाले छात्रों और छात्राओं में अति उत्साह दिखाई पड़ता है।

बतादें कि औरैया जनपद के जिलाधिकारी डाक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी एक बार फिर चर्चा में है। लेकिन इस बार जिलाधिकारी अपने न्याय या फरियादियों की समस्याओं के निस्तारण के कारण नहीं बल्कि मानवीय और बच्चों के प्रति प्यार और बच्चों के लिए बन बैठे गुरुजी यानि मास्टर साहब।

कलेक्टर साहब की कोचिंग क्लास में पढ़ने आने वाले छात्र और छात्राएं उत्साहित नजर आते है तो वहीं शिक्षण कार्य करने वाले जिलाधिकारी के गनर भी उत्साह के साथ इन सभी गरीब निर्धन और कमजोर बच्चों को पढ़ाने और पढ़ाई में मजबूत करतें हुए नजर आए।

विवेक कुमार शाक्य ने बताया कि डीएम सर के दिशा निर्देश पर ये छोटी सी पहल है। ये बच्चें नाथ समुदाय (सपेरा) समाज के है। बगल के गांव के रहने वाले है। हम लोग चाहते है कि ये हमारे समाज की मुख्य धारा में आ जाए और पढ़ लिखकर अपने समाज का नाम रोशन करे आगे बढ़े। डीएम सर ने इस समाज के जुड़े बच्चों को शिक्षित बनाने के लिए बच्चों को पढ़ने के लिए प्रलोभन देते है ट्यूशन पढ़ने आओगे ड्रेस जूते कापी पेन आदि चीजें मिलेगी और डीएम सर की इस पहल से बच्चों में शिक्षा के प्रति लगन बढ़ रही है। डीएम सर भी बच्चों को ट्यूशन देने आते है जब उनके पास समय होता है। हम तीन लोग बराबर बच्चों को ट्यूशन देते है और हम सभी को भी बच्चों को ट्यूशन देकर अच्छा लगता है। और मै भी अपने बच्चे को लेकर आता हूं यही पर इन्हीं बच्चों के साथ ट्यूशन देता हूं अच्छा लगता है।

जिलाधिकारी डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि यहां औरैया में ककोर स्थित आवास के बगल में जोगी और सपेरे समुदाय के गरीब परिवार हैं उनके बीच में हम लोग लगातार काम करते हैं करीब 48 बच्चे हैं जिनको मॉर्निंग में कलेक्टर्स कोचिंग करके हम लोग नया अभिनव प्रयास शुरू किया है। उसमें हमारे स्टाप में जो पुलिस के लोग हैं और कुछ पुलिस ऑफिस में जो स्वैच्छिक रूप से शिक्षा ग्रही है वह आकर उनको पढ़ाते हैं साथ में हम भी कभी कभी बच्चों को पढ़ाते हैं।उनको सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई गई हैं चाहे उनका ड्रेस हो जूते हो किताबें हो उन सबका एनरोलमेंट प्राइमरी जूनियर स्कूल में करा लिया गया है मॉर्निंग में उनको केवल एक्स्ट्रा क्लासेस हम लोग देते हैं जिससे कि उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति कराई जा सके।