अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजों ने डीएम से की मुलाकात, मिला सम्मान और समाधान का आश्वासन

जिलाधिकारी ने बच्चियों समेत सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया और उनके हौसले को सराहा। उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों की मेहनत और उपलब्धियां जिले के लिए गौरव की बात है।

अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजों ने डीएम से की मुलाकात, मिला सम्मान और समाधान का आश्वासन
REPORTED BY - VARUN DUBEY, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

फर्रुखाबाद/जनमत न्यूज। जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर में एक विशेष मुलाकात के दौरान जिले के अंतरराष्ट्रीय स्तर के शूटिंग खिलाड़ियों ने जिलाधिकारी से भेंट की। अभिमन्यु स्पोर्ट शूटिंग अकादमी के होनहार निशानेबाजों ने हाल ही में प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बच्चियों समेत सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया और उनके हौसले को सराहा। उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों की मेहनत और उपलब्धियां जिले के लिए गौरव की बात है।

निशानेबाज खिलाड़ियों ने डीएम को शूटिंग अभ्यास के दौरान आने वाली समस्याओं से अवगत कराया, जिसमें प्रशिक्षण के लिए संसाधनों की कमी, लाइसेंस की बाधाएं और आवश्यक सुविधाओं की कमी शामिल थी।

डीएम ने खिलाड़ियों की समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ ही एक खिलाड़ी को शस्त्र लाइसेंस प्रदान करने का भी आश्वासन दिया।

करीब आधा दर्जन निशानेबाजों की इस मुलाकात से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा है और उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में जिले में शूटिंग खेल को और बेहतर सुविधा व पहचान मिलेगी।