पीआरडी जवान पर नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप, एसएसपी ने दिए तत्काल कार्रवाई के आदेश

एसएसपी संजय वर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जांच के आदेश दिए और संबंधित थाना पुलिस को आरोपी जवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

पीआरडी जवान पर नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप, एसएसपी ने दिए तत्काल कार्रवाई के आदेश
REPORTED BY - SANJAY KUMAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

मुजफ्फरनगर/जनमत न्यूज। जनपद मुजफ्फरनगर में एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक पीआरडी जवान पर नाबालिग छात्रा ने छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया है।

पीड़िता का कहना है कि वह जब भी स्कूल आती-जाती है, जवान लगातार उसका पीछा करता और अश्लील हरकतें करता है। पीड़िता द्वारा विरोध करने और पुलिस में शिकायत की बात कहने पर पीआरडी जवान ने जान से मारने की धमकी भी दी।

घटना से आहत छात्रा अपने परिजनों के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा के कार्यालय पहुंची और पूरी घटना की लिखित शिकायत सौंपी।

एसएसपी संजय वर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जांच के आदेश दिए और संबंधित थाना पुलिस को आरोपी जवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

एक जिम्मेदार सुरक्षा बल के जवान पर लगे ऐसे आरोप से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। वहीं, पीड़िता और परिजनों ने जल्द न्याय की उम्मीद जताई है।