डॉ. शाहीन के एक्स हसबैंड ने खोले चौंकाने वाले राज, खुलकर बताया क्यों हुआ तलाक?
दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में जैश के आतंकी संगठन की महिला विंग की सदस्य डॉ. शाहीन का नाम सामने आने के बाद उसके परिजन और रिश्तेदार सदमे में हैं।
कानपुर/जनमत न्यूज़। दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में जैश के आतंकी संगठन की महिला विंग की सदस्य डॉ. शाहीन का नाम सामने आने के बाद उसके परिजन और रिश्तेदार सदमे में हैं। लखनऊ की रहने वाली डॉ. शाहीन के पूर्व पति डॉ. जफर हयात ने बताया कि पहले शाहीन पढ़ने में रुचि रखने वाली महिला थी, लेकिन वह इस तरह के गलत रास्ते पर आ जाएगी, इसका उन्हें अंदाजा नहीं था।
डॉ. शाहीन की शादी साल 2003 में डॉ. जफर हयात के साथ हुई थी। डॉ. जफर इस समय कानपुर के सरकारी केपीएम अस्पताल में बतौर नेत्र रोग विशेषज्ञ सेवा दे रहे हैं। डॉ. जफर का कहना है कि शादी के शुरुआत के 9-10 साल अच्छे गुजरे, लेकिन शाहीन विदेश में बसने का दबाव बनाने लगी, जिसकी वजह से उनका तलाक हो गया।
डॉ. जफर ने बताया कि उनके दो बच्चे हैं, जो उन्हीं के साथ रहते हैं, लेकिन डॉ. शाहीन ने कभी भी बच्चों से बात करने की कोशिश नहीं की। उन्होंने कहा कि बच्चे छोटे हैं, इसलिए उन्हें इस बात की जानकारी नहीं दी गई। दिल्ली कांड में शाहीन का नाम आने से परिवार के लोग भी हैरान हैं।
कार धमाके में 12 की मौत
गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास बीते सोमवार की शाम को बड़ा धमाका हुआ था। हुंडई आई-20 कार में मौजूद विस्फोटक के कारण अचानक बम ब्लास्ट हुआ। कार चलाने वाले संदिग्ध की पहचान डॉ. उमर नबी के रूप में हुई है। इस हादसे में 12 लोगों की जान चली गई और 26 लोग घायल हैं। पुलिस का कहना है कि यह धमाका एक आतंकी घटना है जिसे आतंकी संगठन जैश-ए- मोहम्मद से जुड़े लोगों ने अंजाम दिया है।

Janmat News 
