कुशीनगर के प्रभारी मंत्री दिनेश सिंह ने जी राम जी को लेकर की बैठक, गिनाई खूबियां
जनपद कुशीनगर के प्रभारी मंत्री दिनेश सिंह ने VB जी राम जी को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद मंत्री दिनेश सिंह प्रेस से मुखातिब हुए हुए।
कुशीनगर से प्रदीप यादव की रिपोर्ट
कुशीनगर/जनमत न्यूज़। उत्तर प्रदेश के जनपद कुशीनगर के प्रभारी मंत्री दिनेश सिंह ने VB जी राम जी को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद मंत्री दिनेश सिंह प्रेस से मुखातिब हुए हुए।
प्रेस कांफ्रेंस में दिनेश सिंह ने जी राम जी बिल की खूबियां गिनाई। उन्होंने कहा यह योजना ग्रामीण जीवन सुखद बनाएगी। राजनीतिक विरोधी लोगों द्वारा इस योजना के बारे में भ्रम फैलाया जा रहा है। इस योजना में समय समय पर सुधार किया गया है।
उन्होंने कहा यह योजना बेहतर गारंटी के साथ आई है। प्रधानमंत्री जी ने हर गरीब के दुखदर्द को देखकर यह योजना बनाई है। यह योजना मनरेगा से बेहतर है। इस योजना में 125 दिन के रोजगार की गारंटी मिलेगी।
उन्होंने कहा कांग्रेस कहती थी कि गुड़ बोईए बेहतर गन्ना उगता है, ऐसी कांग्रेस हमें सलाह नहीं दे सकती। हमारे प्रधानमंत्री को कांग्रेस के लोग सलाह नहीं दे सकते।

Janmat News 
