मतदाता पुनरीक्षण पर सांसद आनंद गौड़ ने किया चुनाव आयोग के निर्णय का समर्थन, कहा — लोकतंत्र को और सशक्त करेगा यह कदम

सांसद डॉ. गौड़ ने कहा कि “चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है, जिस पर किसी राजनीतिक दल का कोई प्रभाव नहीं होता। विपक्ष का शोर मचाना केवल जनता को भ्रमित करने की कोशिश है।

मतदाता पुनरीक्षण पर सांसद आनंद गौड़ ने किया चुनाव आयोग के निर्णय का समर्थन, कहा — लोकतंत्र को और सशक्त करेगा यह कदम
REPORTED BY - RIZWAN KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बहराइच/जनमत न्यूज़। चुनाव आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश सहित 12 राज्यों में गहन मतदाता पुनरीक्षण (SIR) का आदेश जारी किए जाने के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। जहां विपक्ष इस निर्णय पर सवाल उठा रहा है, वहीं बहराइच के भाजपा सांसद डॉ. आनंद गौड़ ने आयोग के इस कदम का खुले शब्दों में स्वागत और समर्थन किया है।

सांसद डॉ. गौड़ ने कहा कि “चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है, जिस पर किसी राजनीतिक दल का कोई प्रभाव नहीं होता। विपक्ष का शोर मचाना केवल जनता को भ्रमित करने की कोशिश है।” उन्होंने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण का कार्य पहले भी होता रहा है और यह लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवश्यक प्रक्रिया है।

उन्होंने यह भी कहा कि आयोग द्वारा मतदाता सूची को अद्यतन करने का यह कदम जनता के हित और लोकतंत्र की पारदर्शिता को सुनिश्चित करेगा।

वहीं बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर डॉ. गौड़ ने कहा कि “वहां की जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों से संतुष्ट है, और एक बार फिर एनडीए गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।” उन्होंने कहा कि जनता अब विकास और स्थिरता चाहती है, और यही भाजपा-नीतीश गठबंधन की प्राथमिकता रही है।