सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण और उनकी मां को मिली धमकी, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ थाना छर्रा क्षेत्र के निवासी वीरेंद्र कुमार लोधी का एक वीडियो सोशल मिडिया पर खूब वायारल हो रहा है. वीडियो में वीरेंद्र कुमार लोधी आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले की नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद और उनकी मां को गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं.

सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण और उनकी मां को मिली धमकी, वीडियो सोशल मीडिया  पर वायरल

अलीगढ़/जनमत। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ थाना छर्रा क्षेत्र के निवासी वीरेंद्र कुमार लोधी का एक वीडियो सोशल मिडिया पर खूब वायारल हो रहा है. वीडियो में वीरेंद्र कुमार लोधी आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले की नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद और उनकी मां को गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं. दरअसल ये गुस्सा आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के महाकुंभ को लेकर की गई टिप्पणी पर फुटा है. क्योंकि नगीना सीट के सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा था कि कुंभ में वहीं नहाने जाएगा जिसने पाप किया है जिसपर अलीगढ़ के निवासी वीरेंद्र कुमार लोधी ने चंद्रशेखर आजाद और उनकी मां को भद्दी भद्दी गालियां दी है.

 पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध

वहीं उक्त व्यक्ति के द्वारा आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद और उनकी मां को गंदी-गंदी गालियां देने के साथ ही चंद्रशेखर आजाद को धमकी दिए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आजाद समाज पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं में आक्रोश पनप गया. और सैकड़ो की तादाद में कार्यकर्ता उक्त व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर थाने पहुंच गए. पुलिस ने तत्काल मामले की गंभीरता को देखते हुए सांसद चंद्रशेखर आजाद और उनकी मां को गंदी-गंदी गालियां देने वाले व्यक्ति वीरेंद्र कुमार लोधी पुत्र श्यामलाल के खिलाफ बीएनएस कानून एक्ट की धारा-(79,352) के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी.

 उक्त व्यक्ति की तलाश जारी

वही इस मामले पर क्षेत्राधिकार छर्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक प्रकरण पुलिस के संज्ञान में आया है. जिसमें थाना छर्रा क्षेत्र के सुनपहर गांव निवासी एक व्यक्ति वीरेंद्र कुमार पुत्र श्यामलाल है. इस व्यक्ति के द्वारा एक वीडियो के माध्यम से आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद और उनकी माता के बारे में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है. जिसके चलते उक्त प्रकरण के संबंध में थाना छर्रा पर जांच का सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. साथ ही पुलिस द्वारा मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.