शाहजहांपुर कचहरी में महिला वकील पर हमला, आरोपी फरार, अधिवक्ता ने न्याय की लगाई गुहार

सेंट्रल बार एसोसिएशन की पूर्व संयुक्त सचिव एडवोकेट मीता गुप्ता अपनी सीट पर बेल एप्लीकेशन तैयार कर रही थीं। इसी दौरान बगल की सीट पर बैठी एडवोकेट रफत जहां सीट को लेकर उनसे विवाद करने लगीं।

शाहजहांपुर कचहरी में महिला वकील पर हमला, आरोपी फरार, अधिवक्ता ने न्याय की लगाई गुहार
REPORTED BY - RAJEEV SHUKLA, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

शाहजहांपुर/जनमत न्यूज। शाहजहांपुर की कचहरी परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने महिला अधिवक्ता पर फावड़े से हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घायल महिला वकील ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और थाने पर लिखित तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

जानकारी के अनुसार, यह घटना सीजेएम कोर्ट के पास की है, जहां सेंट्रल बार एसोसिएशन की पूर्व संयुक्त सचिव एडवोकेट मीता गुप्ता अपनी सीट पर बेल एप्लीकेशन तैयार कर रही थीं। इसी दौरान बगल की सीट पर बैठी एडवोकेट रफत जहां सीट को लेकर उनसे विवाद करने लगीं। जब मीता गुप्ता ने विरोध किया, तो रफत जहां के पति वाहिद ने गुस्से में आकर जान से मारने की नियत से फावड़ा चला दिया।

मीता गुप्ता ने किसी तरह खुद को बचाया, लेकिन फावड़ा उनके हाथ में लग गया, जिससे उन्हें चोट और सूजन आ गई। इस बीच, मीता गुप्ता के जूनियर ने घटना का वीडियो बनाना शुरू किया, तो आरोपी वाहिद अपने एक साथी के साथ मौके से फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल मीता गुप्ता को मेडिकल जांच के लिए भेजा। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ सदर थाने में लिखित तहरीर देकर न्याय की मांग की है।

अब देखना यह होगा कि पुलिस इस हमले की गंभीर घटना में आरोपी के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है और क्या एडवोकेट मीता गुप्ता को न्याय मिल पाता है या नहीं — यह आने वाला वक्त बताएगा।