ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले हिटमैन का नया अवतार, रोहित शर्मा ने घटाया 10 किलो वजन
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले 10 किलो वजन घटाकर फिटनेस में कमाल कर दिया है। जानें हिटमैन की नई तैयारी और टीम इंडिया में वापसी की पूरी कहानी।

स्पोर्ट्स डेस्क/जनमत न्यूज़:- भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होगी। यह दौरा खासकर हिटमैन रोहित शर्मा के फैंस के लिए बेहद खास रहने वाला है, क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वह पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते नजर आ सकते हैं।
टी20 और टेस्ट से संन्यास लेने के बाद रोहित का पूरा ध्यान अब वनडे क्रिकेट पर है। उनकी नज़र 2027 के वनडे वर्ल्ड कप पर है, लेकिन बढ़ती उम्र और फिटनेस को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं। इसी बीच रोहित शर्मा का नया अवतार सामने आया है, जिसने सभी को चौंका दिया है।
भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच और रोहित के करीबी दोस्त अभिषेक नायर ने सोशल मीडिया पर उनकी ट्रेनिंग सेशन की तस्वीर शेयर की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा— “10000 ग्राम के बाद भी हम काम में लगे हुए हैं।” यानी हिटमैन ने लगभग 10 किलो वजन घटा लिया है।
हालांकि नायर ने यह स्पष्ट नहीं किया कि वजन घटाने की अवधि कितनी रही, लेकिन माना जा रहा है कि आईपीएल 2025 के दौरान उनकी फिटनेस की तुलना में अब 10 किलो की कमी आ चुकी है।
रोहित शर्मा ने हाल ही में बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में प्री-सीजन फिटनेस टेस्ट पास किया। उन्होंने वहां ट्रेनिंग सेशन भी पूरे किए। दूसरी ओर, विराट कोहली ने लंदन में ही फिटनेस टेस्ट दिया और वह भी सफल रहे।
बतादें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से शुरू होनी है । उम्मीद की जा रही है कि वनडे कप्तान रोहित शर्मा करीब 7 महीने बाद मैदान पर वापसी करेंगे।
गौरतलब है कि रोहित ने आखिरी बार 9 मार्च 2025 को दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला था। उस मुकाबले में उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने खिताब जीता था।