महाराजगंज: बाघ के हमले में 14 वर्षीय किशोरी की दर्दनाक मौत, गांव में दहशत का माहौल

उप्र के महराजगंज जिले के सोहगीबरवा वन क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। यहां जंगल में बाघ के हमले में 14 वर्षीय किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई है।

महाराजगंज: बाघ के हमले में 14 वर्षीय किशोरी की दर्दनाक मौत, गांव में दहशत का माहौल
Published By- Diwaker Mishra

महाराजगंज से नवीन मिश्रा की रिपोर्ट

महाराजगंज/जनमत न्यूज़। उप्र के महराजगंज जिले के सोहगीबरवा वन क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। यहां जंगल में बाघ के हमले में 14 वर्षीय किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतका की पहचान गुड्डी चौधरी के रूप में हुई है।

प्राप्त समाचार के अनुसार शुक्रवार दोपहर गुड्डी सहेलियों के साथ लकड़ी बीनने गई थी। शाम तक सहेलियां लौट आईं, लेकिन गुड्डी घर नहीं पहुंची परिजनों और ग्रामीणों ने रातभर गुड्डी की तलाश की लेकिन वह नहीं मिली शनिवार सुबह जंगल के अंदर गुड्डी का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ।

शव की हालत देख ग्रामीणों में दहशत फ़ैल गई गुड्डी पर बाघ के हमले की आशंका है क्योंकि शरीर के कई हिस्से क्षतिग्रस्त मिले हैं। सूचना मिलते ही वन विभाग में हड़कंप मच गया। मौके पर वन विभाग और पुलिस की टीम पहुंची। गांव में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों में भारी आक्रोश भी है।