फतेहपुर में हवाई हमले से निपटने के लिए कराई मॉकड्रिल, आपात स्थिति से निपटने के लिए किया जागरूक
उप्र के फतेहपुर जनपद में हवाई हमले जैसी आपात स्थिति से निपटने के लिए आज व्यापक स्तर पर मॉकड्रिल का आयोजन किया गया।
फतेहपुर से भीमशंकर की रिपोर्ट
फतेहपुर/जनमत न्यूज़। उप्र के फतेहपुर जनपद में हवाई हमले जैसी आपात स्थिति से निपटने के लिए आज व्यापक स्तर पर मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। मॉकड्रिल के दौरान पूरे शहर में अचानक बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई, जिससे कुछ देर के लिए पूरा इलाका अंधेरे में डूब गया।
इसके साथ ही राजकीय इंटर कॉलेज में खतरे का सायरन बजाया गया, जिसने लोगों को संभावित हवाई हमले को लेकर अलर्ट कर दिया। सायरन की आवाज सुनते ही कैडेट्स सतर्क हो गए और हमले से बचने कर प्रयास करते नजर आए।
मॉकड्रिल का मुख्य उद्देश्य यह था कि अगर वास्तविक हवाई हमला या युद्ध जैसी स्थिति बनती है तो आम नागरिक खुद को कैसे सुरक्षित रखें, इसकी व्यवहारिक जानकारी लोगों तक पहुंचाई जा सके।
मॉकड्रिल के दौरान बताया गया कि हवाई हमले की चेतावनी मिलते ही खुले स्थानों से दूर रहना, मजबूत भवनों के भीतर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेना, अनावश्यक अफरा-तफरी से बचना और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करना कितना जरूरी है।
इस मॉकड्रिल में एनसीसी कैडेट्स और रेड क्रॉस सोसायटी के सदस्य भी सक्रिय रूप से मौजूद रहे। कैडेट्स और इंडियन रेड क्रॉस के सदस्यों ने घायलों को सुरक्षित निकालने, प्राथमिक उपचार देने और राहत कार्यों का लाइव प्रदर्शन भी किया।
मॉकड्रिल कार्यक्रम में एडीएम अवनीश त्रिपाठी,एएसपी महेंद्र पाल सिंह,सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और पूरे अभ्यास की निगरानी करते नजर आए।
प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की मॉकड्रिल का उद्देश्य लोगों में डर पैदा करना नहीं, बल्कि आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए जागरूकता बढ़ाना है, ताकि संकट की घड़ी में जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Janmat News 
