मुजफ्फरनगर: अखिल भारत हिंदू महासभा ने मालवीय चौक पर महामना को दी श्रद्धांजलि, प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
अखिल भारत हिंदू महासभा, मुजफ्फरनगर द्वारा मालवीय चौक स्थित महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया गया।
मुजफ्फरनगर से संजय कुमार की रिपोर्ट
मुजफ्फरनगर /जनमत न्यूज़। अखिल भारत हिंदू महासभा, मुजफ्फरनगर द्वारा मालवीय चौक स्थित महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मालवीय जी के राष्ट्र निर्माण में योगदान, शिक्षा के क्षेत्र में उनकी भूमिका तथा उनके आदर्शों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि महामना मालवीय जी भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रणी नेताओं में से एक थे। उन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की स्थापना कर देश को शिक्षा के क्षेत्र में एक मजबूत आधार प्रदान किया। उनका जीवन सादगी, राष्ट्रभक्ति और समाजसेवा का प्रेरणास्रोत रहा है। वक्ताओं ने युवाओं से मालवीय जी के विचारों को आत्मसात करने और राष्ट्रहित में कार्य करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर अखिल भारत हिंदू महासभा के योगेंद्र वर्मा कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे। सभी ने मालवीय जी के चित्र एवं प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के अंत में संगठन की ओर से यह संकल्प लिया गया कि महामना मालवीय जी के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सामाजिक व शैक्षणिक गतिविधियों को निरंतर आगे बढ़ाया जाएगा।

Janmat News 
