फर्रुखाबाद: BLO पर ग्रामीणों ने नाबालिग बच्चों के वोट बनाने का लगाया आरोप, SDM को दिया शिकायती पत्र

फर्रुखाबाद में ग्रामीणों ने नाबालिग बच्चो का वोट बनाने में BLO पवन कुमार व उनकी ग्राम प्रधान पत्नी दोनों लोगों की साठ- गांठ होने की बात कही है।

फर्रुखाबाद: BLO पर ग्रामीणों ने नाबालिग बच्चों के वोट बनाने का लगाया आरोप, SDM को दिया शिकायती पत्र
Published By- Diwaker Mishra

फर्रुखाबाद से वरुण दुबे की रिपोर्ट

फर्रुखाबाद/जनमत न्यूज़। उप्र के जनपद फर्रुखाबाद में BLO पर ग्रामीणों ने नाबालिग बच्चों के बोट बनाने का आरोप लगाया है। बता दे कि ग्रामीणों ने नाबालिग बच्चो का वोट बनाने में BLO पवन कुमार व उनकी ग्राम प्रधान पत्नी दोनों लोगों की साठ- गांठ होने की बात कही है।

BLO पर दस्तावेजों में हेर फेर कर 14 से 16 साल तक के नाबालिगों के वोट बनाने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि BLO ने प्रिंटर से आधार कार्डों की जन्मतिथि में हेराफेरी की है।

BLO पवन कुमार पर करीब दो सौ से अधिक फर्जी बोट बनाने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया। यह मामला ब्लॉक कायमगंज क्षेत्र के गांव जयसिंहपुर का बताया जा रहा है और ग्रामीणों ने तहसील में एकत्र होकर एसडीएम को शिकायत पत्र भी दिया है।