बंटोगे तो कटोगे के नारे पर चल रही है राजनीति: भदोही में बोले प्रवीण तोगड़िया

उप्र के जनपद भदोही पहुंचे अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया का नगर के रजपुरा चौराहे पर तहसील गेट पर स्वागत किया गया।

बंटोगे तो कटोगे के नारे पर चल रही है राजनीति: भदोही में बोले प्रवीण तोगड़िया
Published By- Diwaker Mishra

भदोही से आनन्द तिवारी की रिपोर्ट

भदोही/जनमत न्यूज़। उप्र के जनपद भदोही पहुंचे अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया का नगर के रजपुरा चौराहे पर तहसील गेट पर स्वागत किया गया। यहां से वह ग्राम सभा सॉऊपुर, गोहिलाव ममहर कार्यकर्ता सम्मेलन एवं जनसभा में भाग लेने पहुंचे। यहां प्रेसवार्ता की वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि राजनीति बंटोगे तो कटोगे के नारे पर चल रही है।

उन्होंने प्रयागराज में मौनी अमावस्या की घटना का जिक्र करते हुए कहा संत महात्मा हमारे सनातन की नीव हैं एक महान था तो दूसरे शंकराचार्यऔर इस मामले को आपस में समझ लेना चाहिए इस खिचतान से हिंदू बटेंगे