8 वर्षीय बालक पर भेड़िए ने किया हमला, इलाके में दहशत का माहौल

जनपद बहराइच के महसी इलाके में एक बार फिर खूंखार भेड़िया की दस्तक से दहशत का माहौल फैल गया है। मां के साथ सो रहे 8 वर्षीय बालक घनश्याम पर देर रात भेड़िया ने हमला किया और बालक को उठा ले गया।

8 वर्षीय बालक पर भेड़िए ने किया हमला, इलाके में दहशत का माहौल
REPORTED BY - RIZWAN KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बहराइच/जनमत। जनपद बहराइच के महसी इलाके में एक बार फिर खूंखार भेड़िया की दस्तक से दहशत का माहौल फैल गया है। मां के साथ सो रहे 8 वर्षीय बालक घनश्याम पर देर रात भेड़िया ने हमला किया और बालक को उठा ले गया। बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार के लोगों ने जब शोरगुल मचाया तो घर से काफी दूर बालक को छोड़कर भेड़िया फरार हो गया। लेकिन उसके पहले भेड़िए ने बालक के जबड़े पर और हाथ पर गंभीर वार किया है। जिसकी वजह से बालक की हालत बेहद नाजुक हो गई।
घायल अवस्था में बालक घनश्याम को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। परिजनों का कहना है कि जंगली भेड़िए ने बालक पर हमला किया है। हालांकि इस मामले में वन विभाग जांच में जुट गया है। 

वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही बताया जा सकेगा की किस जानवर का हमला है। आप को ये भी बता दें कि 1 वर्ष पूर्व भी इसी इलाके से भेड़ियों का हमला शुरू हुआ था और 10 मासूम बच्चों की जाने गई थी। जिसके बाद 5 भेड़ियों को पकड़कर चिड़िया घर छोड़ा गया था। अब एक बार फिर भेड़िए की वजह से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।