हरदोई में सम्राट अशोक जयंती के अवसर पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में भाजपा विधायक ने केशव प्रसाद मौर्य को मुख्यमंत्री बनाने की उठाई मांग

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में गोपामऊ विधानसभा में सम्राट अशोक की जयंती समारोह में पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने की मांग इलाके के भाजपा विधायक ने उठाई है।  जहां एक तरफ सरकार में अंदरूनी तनातनी की खबर लगातार सुर्खियों में बनी रहती है ऐसे में केशव प्रसाद मौर्य को मुख्यमंत्री बनाने की मंच से उठी मांग पर केशव प्रसाद मौर्य ने मंच से सफाई देने के अलावा पत्रकारों से भी इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि उनके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं वही आगे रहेंगे इसको आप लोग पार्टी का निर्णय मत मानिए फिलहाल मंच से उठे इस मांग के बाद बीजेपी की अंदरूनी सियासत का पारा फिर एक बार गर्म हो सकता है 

हरदोई में सम्राट अशोक जयंती के अवसर पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में भाजपा विधायक ने केशव प्रसाद मौर्य को मुख्यमंत्री बनाने की उठाई मांग

जनमत (हरदोई):हरदोई (जनमत): उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की गोपामऊ विधानसभा में सम्राट अशोक जयंती समारोह के दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की उपस्थिति में स्थानीय भाजपा विधायक ने उन्हें प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने की मांग उठाई। एक ओर सरकार के भीतर चल रही खींचतान की खबरें लगातार चर्चा में हैं, वहीं इस मांग ने भाजपा की आंतरिक राजनीति को फिर से सुर्खियों में ला दिया। मंच से उठी इस बात पर केशव प्रसाद मौर्य ने न केवल मंच से जवाब दिया, बल्कि पत्रकारों से भी स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि उनके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं और वही आगे रहेंगे। इसे पार्टी का फैसला न समझा जाए। इस घटना के बाद भाजपा की अंदरूनी सियासत में फिर से हलचल मच सकती है।

अपने बयानों से कई बार सरकार को मुश्किल में डालने वाले गोपामऊ के भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने अपने क्षेत्र के मुरादनगर गांव में आयोजित सम्राट अशोक जयंती कार्यक्रम में यह मुद्दा उठाया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य थे। मंच पर हरदोई के सांसद जयप्रकाश रावत, विधायक मानवेंद्र प्रताप सिंह रानू, एमएलसी अशोक अग्रवाल और भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह मौजूद थे। बड़ी भीड़ के सामने श्याम प्रकाश ने केशव प्रसाद मौर्य की जमकर तारीफ की और उन्हें मुख्यमंत्री बनाने की जोरदार मांग की। उन्होंने कहा, "साथियों, यह हमारा सौभाग्य है कि केशव जी का प्यार हमें हमेशा मिलता है। मैं चाहता हूं कि केशव जी सिर्फ मौर्य समाज के नेता नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश और देश के करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाले नेता हैं। मेरे मन में एक बात है, कहूं तो कह दूं—हम चाहते हैं कि बाबा दिल्ली जाएं और केशव जी उत्तर प्रदेश की कमान संभालें। मेरे मन की बात पूरी होती है, एक दिन यह सच होगा, आप देख लेंगे, इतिहास इसका साक्षी बनेगा।"

मंच से यह मांग उठने के बाद जब केशव प्रसाद मौर्य ने बोलने की बारी ली, तो उन्होंने श्याम प्रकाश के बयान पर सफाई दी। उन्होंने कहा, "हमारे क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्याम प्रकाश जी, जिन्हें मैं लखनऊ से अपने साथ लाया, कभी-कभी ऐसी बात कह जाते हैं कि मीडिया वाले दोस्त उसी को सुर्खी बना देंगे। यह उनकी भावना है। हम सब पार्टी के कार्यकर्ता हैं। बचपन से हम गीत गाते थे—उथल-पुथल उत्तल रहट, पथ से न डिगाने पाएगी, पतवार चलाते जाएंगे, मंजिल आएगी। इसी भरोसे के साथ हम काम करते हैं। श्याम प्रकाश जी अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं, जो मन में आता है, कह देते हैं।"

जब पत्रकारों ने इस मुद्दे पर केशव प्रसाद मौर्य से सवाल किया कि श्याम प्रकाश ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाने की बात कही है, तो उन्होंने जवाब दिया, "उन्होंने अपनी भावना जाहिर की, लेकिन हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं और वही आगे रहेंगे। श्याम प्रकाश ने जो कहा, वह उनकी निजी राय है, इसे आप लोग पार्टी का फैसला न समझें।"

Reported By: Sunil

Published By:Satish Kashyap