सदर विधायक पलटूराम ने निर्माणाधीन सड़कों का लिया जायजा, गुणवत्ता पर दिया जोर, ग्रामीणों ने जताया आभार
सदर विधायक पलटूराम ने शनिवार को श्रीदत्तगंज ब्लॉक क्षेत्र में निर्माणाधीन सड़कों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महदेईया बाजार से मुजहनी मार्ग पर बन रही 1.6 किमी आरसीसी सड़क, चमरूपुर बाजार संपर्क मार्ग की 2.45 किमी सड़क और पिपरा रामचंदर से जैतिहवा विचऊवापुर मार्ग की 9.45 किमी लंबी सड़क सहित अन्य निर्माणाधीन सड़को का जायजा लिया। विधायक ने सड़क निर्माण की गुणवत्ता परखी और ग्रामीणों से उनके सुझाव व फीडबैक लिए।

जनमत (बलरामपुर):सदर विधायक पलटूराम ने शनिवार को श्रीदत्तगंज ब्लॉक क्षेत्र में निर्माणाधीन सड़कों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महदेईया बाजार से मुजहनी मार्ग पर बन रही 1.6 किमी आरसीसी सड़क, चमरूपुर बाजार संपर्क मार्ग की 2.45 किमी सड़क और पिपरा रामचंदर से जैतिहवा विचऊवापुर मार्ग की 9.45 किमी लंबी सड़क सहित अन्य निर्माणाधीन सड़को का जायजा लिया। विधायक ने सड़क निर्माण की गुणवत्ता परखी और ग्रामीणों से उनके सुझाव व फीडबैक लिए। ग्रामीणों ने सड़कों के निर्माण को क्षेत्र के लिए वरदान बताते हुए विधायक का आभार जताया।
भाजपा सदर विधायक पलटूराम ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि सड़क निर्माण कार्य जल्द पूरा होगा और गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बिना भेदभाव के सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र पर चल रही है। इन सड़कों की हालत पहले जर्जर थी, यह सड़क मुख्य मार्गों से जोड़ती है, जिससे लोगों को भारी असुविधा होती थी। क्षेत्रवासियों की मांग को देखते हुए यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 2400 मीटर सड़क का विशेष मरम्मत कार्य का बजट स्वीकृत किया गया है और जल्द निर्माण शुरू कराया गया है।
सदर विधायक ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सड़कें मानक के अनुरूप बनें और गुणवत्ता में किसी तरह की कोताही न बरती जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जिन गांवों में अभी सीसी सड़कों की जरूरत है, वहां शीघ्र निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। निरीक्षण के दौरान उनके साथ पार्टी कार्यकर्ता समेत स्थानीय लोग मौजूद रहे। ग्रामीणों ने विधायक के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर बताया।
इस दौरान पीडब्लूडी विभाग के अवर अभियंता अतुल मौर्या, डब्बू मिश्रा, राजेश भारती, रंजीत गुप्ता, ग्राम प्रधान चमरूपुर शिव शंकर सैनी ,नंदकिशोर मिश्रा, दुर्गेश कौशल, राजेश श्रीवास्तव, शिवशंकर सैनी, बेचन पंडित,राजेंद्र प्रसाद, अभय कौशल, टिंकू श्रीवास्तव, राजन गुप्ता आदि तमाम कार्यकर्ता समेत स्थानीय ग्रामीण उपस्थिति थे।
Reported By:Ghulam Nabi Qureshi
Published By:Satish Kashyap