पीलीभीत: योगी सरकार में नहीं मिल रहा न्याय, पीड़ित ने परिवार सहित ज़हर खाने की जताई इच्छा

उप्र की योगी सरकार न्याय दिलाने के लिए जानी जाती हैं लेकिन इसी योगी सरकार में पीड़ित परिवार सहित ज़हर खाने को मजबूर है। मामला प्रदेश के पीलीभीत जनपद का है.

पीलीभीत: योगी सरकार में नहीं मिल रहा न्याय, पीड़ित ने परिवार सहित ज़हर खाने की जताई इच्छा
Published By- Diwaker Mishra

पीलीभीत से प्रेम पाठक की रिपोर्ट

पीलीभीत/जनमत न्यूज़। उप्र की योगी सरकार न्याय दिलाने के लिए जानी जाती हैं लेकिन इसी योगी सरकार में पीड़ित परिवार सहित ज़हर खाने को मजबूर है। मामला प्रदेश के पीलीभीत जनपद का है, जहां  ध्वस्त की गई दुकान के मालिक ने परिवार सहित ज़हर खाने की इच्छा जताई है।

मिली जानकारी के अनुसार पीलीभीत के तहसील अमरिया के गांव उदयपुर निवासी मो. उस्मान की दुकान भारत फर्नीचर हाउस ध्वस्त कर दी गई थी। पीड़ित मो. उस्मान ने योगी सरकार से न्याय की गुहार लगाई। सीएम पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज करवाई फिर भी उसे न्याय नहीं मिला।

परिवार का जीवन यापन करने बाली उसकी दुकान ध्वस्त किए जाने से दुखी पीड़ित मो. उस्मान परिवार सहित ज़हर खाने की इच्छा जताई है। मो. उस्मान हार्ट का मरीज है। ऐसे में सवाल यह है कि अगर मो. उस्मान या उसके परिवार के साथ कोई अनहोनी होती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा?