फर्रुखाबाद में घुसपैठियों की तलाश को लेकर ईरानी बस्ती में पुलिस का सघन अभियान, सभी की आईडी जांची गई
क्षेत्राधिकारी नगर ऐश्वर्या उपाध्याय ने बताया कि यह कार्रवाई नियमित जांच अभियान का हिस्सा है। फिलहाल सभी दस्तावेज सही पाए गए हैं और आगे की कार्रवाई विस्तृत जांच के बाद की जाएगी।
फर्रुखाबाद से वरूण दूबे की रिपोर्ट —
फर्रुखाबाद/जनमत न्यूज। जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के उद्देश्य से क्षेत्राधिकारी नगर ऐश्वर्या उपाध्याय के नेतृत्व में ठंडी सड़क स्थित छोटी कर्बला की ईरानी बस्ती में पुलिस ने सघन छापेमारी अभियान चलाया। दोपहर बाद अचानक भारी पुलिस बल के साथ पहुंची टीम को देखकर इलाके में कुछ देर के लिए खलबली मच गई।
सीओ सिटी की अगुवाई में कोतवाली फर्रुखाबाद के थानाध्यक्ष दर्शन सिंह, थाना मऊदरवाजा के थानाध्यक्ष अजब सिंह, घूमना चौकी इंचार्ज सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। पुलिस ने बस्ती में रह रहे सभी लोगों को उनके घरों से बाहर बुलाकर एक लाइन में खड़ा किया और एक-एक कर सभी के पहचान पत्रों की जांच की।
जांच के दौरान कई लोगों ने पुलिस को अपने पासपोर्ट और अन्य वैध दस्तावेज दिखाए। ईरानी समुदाय के लोगों ने पुलिस को बताया कि वे करीब 6 से 7 दशक से इस इलाके में रह रहे हैं। बस्ती में करीब दो दर्जन परिवार निवास कर रहे हैं, जिनमें से कई लोगों ने पक्के मकान भी बना लिए हैं। अधिकांश ईरानी महिला-पुरुष चश्मा बेचने का व्यवसाय कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं।
पुलिस को यह भी जानकारी दी गई कि पूर्व में कुछ ईरानी अन्य जिलों में आपराधिक घटनाओं में पकड़े जा चुके हैं, जिसको लेकर प्रशासन लगातार सतर्कता बरत रहा है। हालांकि, इस अभियान के दौरान पुलिस को कोई भी संदिग्ध घुसपैठिया नहीं मिला।
क्षेत्राधिकारी नगर ऐश्वर्या उपाध्याय ने बताया कि यह कार्रवाई नियमित जांच अभियान का हिस्सा है। फिलहाल सभी दस्तावेज सही पाए गए हैं और आगे की कार्रवाई विस्तृत जांच के बाद की जाएगी। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी तरह की अवैध गतिविधि पर अंकुश लगाने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।

Janmat News 
