सदर तहसील में बाढ़ का कहर, नहीं पहुंचे अधिकारी और जनप्रतिनिधि

जनपद के सदर तहसील क्षेत्र के कई गांव इन दिनों बाढ़ की चपेट में हैं। लगातार तीसरी बार आई बाढ़ इस बार विनाशकारी रूप ले चुकी है। तेज बहाव और जलभराव से हजारों एकड़ धान की फसलें बर्बाद हो गईं,

सदर तहसील में बाढ़ का कहर, नहीं पहुंचे अधिकारी और जनप्रतिनिधि
REPORTED BY - UMESH SINGH, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

चंदौली/जनमत न्यूज़। जनपद के सदर तहसील क्षेत्र के कई गांव इन दिनों बाढ़ की चपेट में हैं। लगातार तीसरी बार आई बाढ़ इस बार विनाशकारी रूप ले चुकी है। तेज बहाव और जलभराव से हजारों एकड़ धान की फसलें बर्बाद हो गईं, वहीं सैकड़ों कच्चे मकान धराशायी हो चुके हैं। ग्रामीणों के सामने अब भोजन और मवेशियों के चारे का संकट गहराने लगा है।

बुधवार शाम एआईएमआईएम (AIMIM) पार्टी के पूर्वांचल सचिव संजय सिंह ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा कर पीड़ितों से मुलाकात की। उन्होंने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया। संजय सिंह ने कहा “लोग बाढ़ से बेहाल हैं, उनके घर, फसलें और रोजी-रोटी सब कुछ पानी में बह गया, लेकिन अब तक न कोई अधिकारी आया, न ही कोई जनप्रतिनिधि हाल जानने पहुंचा।”

उन्होंने आगे कहा कि राज्यसभा सांसद, लोकसभा सांसद और विधायक तक बाढ़ पीड़ितों के बीच नहीं पहुंचे, जिससे ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। उन्होंने शासन-प्रशासन से मांग की कि तत्काल राहत कार्य तेज किए जाएं, तथा प्रभावित परिवारों को भोजन, चारा और आवास की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए।

ग्रामीणों के अनुसार, बाढ़ का पानी घटने के बाद भी हालात बदतर बने हुए हैं। खेतों में जलजमाव है, सड़कें टूट चुकी हैं और कई परिवार अब भी खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं।