प्रिया जायसवाल बनीं बिहार की टॉपर, बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट घोषित; देखें पूरी टॉपर लिस्ट

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस साल कुल 86.50% छात्रों ने परीक्षा पास की है। सबसे ज्यादा पास प्रतिशत कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों का रहा, जिसमें 94.77% छात्र सफल रहे।

प्रिया जायसवाल बनीं बिहार की टॉपर, बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट घोषित; देखें पूरी टॉपर लिस्ट

बिहार (जनमत) :बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस साल कुल 86.50% छात्रों ने परीक्षा पास की है। सबसे ज्यादा पास प्रतिशत कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों का रहा, जिसमें 94.77% छात्र सफल रहे।

बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह जानकारी दी कि इस साल 86.50% छात्रों ने 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की। जारी किए गए परिणामों के अनुसार, पश्चिम चंपारण की प्रिया जायसवाल ने 484 अंकों के साथ साइंस में पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं, अरवल के आकाश कुमार ने 480 अंकों के साथ दूसरा स्थान और पटना के रवि कुमार ने 478 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।

बोर्ड अध्यक्ष ने यह भी बताया कि इस साल आर्ट्स स्ट्रीम का पास प्रतिशत 82.75%, कॉमर्स का 94.77% और साइंस का 89.66% रहा। वहीं, राज्य का कुल पास प्रतिशत 86.50% रहा।

Published By: Satish Kashyap