संभल: ट्रक ने साइकिल सवार बुजुर्ग को रौंदा, गंभीर रूप से घायल; अस्पताल में भर्ती

संभल सदर कोतवाली के चंदौसी चौराहे पर ट्रक ने साइकिल सवार बुजुर्ग को रौंद दिया। टायर के नीचे दबने से बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए।

संभल: ट्रक ने साइकिल सवार बुजुर्ग को रौंदा, गंभीर रूप से घायल; अस्पताल में भर्ती
Published By- Diwaker Mishra

संभल से रामविरेश यादव की रिपोर्ट

संभल/जनमत न्यूज़। उप्र के संभल सदर कोतवाली के चंदौसी चौराहे पर ट्रक ने साइकिल सवार बुजुर्ग को रौंद दिया। टायर के नीचे दबने से बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस और स्थानीय लोगों ने उन्हें निकाल कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

प्राप्त समाचार के अनुसार संभल सदर कोतवाली के चंदौसी चौराहे पर ट्रक चालक की लापरवाही का मामला सामने आया है। साइकिल सवार एक बुजुर्ग को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। बुजुर्ग का आधा धड़ ट्रक के टायर के नीचे दब गया।

मौके पर मौजूद पुलिस और पब्लिक ने ट्रक रोककर बुजुर्ग को ट्रक के नीचे से निकाला और तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। समय पर मिली चिकित्सा के चलते बुजुर्ग की जान बच गई। पुलिस ने ट्रक चालक को मौके से पकड़ लिया है और मामले की जांच में जुटी है।