22 माह के बच्चे को 26 करोड़ के इंजेक्शन का इंतजार, मां-बाप ने लगाई मदद की गुहार

मासूम बच्चें को है 26 करोड़ के इंजेक्शन का इंतजार,डचेन मस्कुलर डिस्ट्राफी (DMD) दुर्लभ बीमारी से ग्रसित 22 माह का बच्चा, PM मोदी व CM योगी से मां-बाप ने लगाई मदद की गुहार

22 माह के बच्चे को 26 करोड़ के इंजेक्शन का इंतजार, मां-बाप ने लगाई मदद की गुहार

अलीगढ़ (जनमत):-   उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी क्षेत्र आईटीआई रोड स्थित किशोर नगर में डचेन मस्कुलर डिस्ट्राफी (DMD) जैसी दुर्लभ बीमारी से जूझ रहे 22 माह के बच्चे को 26 करोड रुपए का इंजेक्शन लगने के चलते उसके माता-पिता प्रशासनिक अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं. ऐसे में बीमार बच्चे के माता-पिता को कोई सफलता नहीं मिल पा रही है, पीड़ित माता-पिता ने बेटे को इंजेक्शन लगवाने को धन उपलब्ध कराने की मांग करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत देश के  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश राज्य के जबलपुर जिले के मूल निवासी और उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी क्षेत्र के आईटीआई रोड स्थित किशोर नगर हाल निवासी स्वपलिन खुराना  एक निजी अंतर्राष्ट्रीय बैंक में काम करते हैं।जहां स्वप्लिन खुराना की अलीगढ़ जिले की ही रहने वाली महिला हरमीत कौर से दिसंबर 2021 में शादी हुई थी. शादी के बाद हरमित कोर ने बेटे अंगद को जन्म दिया. लेकिन जन्म के बाद भी जब डेढ़ साल का बेटा चल नहीं पाया. तो उन्होंने अपने बेटे अंगद को बेंगलुरु जबलपुर सहित अन्य स्थान डॉक्टर को दिखाया और उसकी कई जांच करने के उपरांत उन्हें पता लगा कि बच्चा डचेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी नामक गंभीर बीमारी से ग्रस्त है।जिस बीमारी से बच्चे की मांसपेशियां धीरे-धीरे कमजोर हो रही है।

पीड़ित दम्पति ने कहना है कि डॉक्टरों ने उन्हें बताया उनके बेटे का जीवन बचाने के लिए उसको जीवन रक्षक जीन थेरेपी इंजेक्शन लगना है. जिस इंजेक्शन की बाजारू कीमत 26 करोड रुपए है। उनके बेटे को 26 करोड़ रुपए का इंजेक्शन लगवाने के संबंध में पीड़ित दंपति ने जिलाधिकारी सहित विभिन्न अधिकारियों के यहां पहुंच कर मदद की मांग की है.लेकिन आश्वासन के नाम पर अभी तक उन्हें कोई मदद नहीं मिली है.जिसके चलते दंपति ने अपने डेढ़ वर्षीय मासूम बेटे अंगद के जीवन को बचाने और उसको इंजेक्शन लगवाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मदद की मांग की है।

Reported By- Ajay Kumar 

Published By- Ambuj Mishra