रायबरेली में युवती के कथित अपहरण से सनसनी, कुर्सी से बंधी तस्वीर के साथ मिली जान से मारने की धमकी

पुलिस मामले को संदिग्ध अपहरण मानकर कई कोणों से छानबीन कर रही है। साइबर टीम डिजिटल साक्ष्यों, लोकेशन और संदेश भेजने वाले स्रोत की गहन समीक्षा कर रही है।

रायबरेली में युवती के कथित अपहरण से सनसनी, कुर्सी से बंधी तस्वीर के साथ मिली जान से मारने की धमकी
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली से महाताब खान की रिपोर्ट —

रायबरेली/जनमत न्यूज। जनपद रायबरेली के भदोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेला गुसीसी गांव में सोमवार देर शाम एक युवती के अचानक लापता होने और उसके बाद परिजनों को भेजी गई धमकी भरी तस्वीर ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। जानकारी के अनुसार, युवती घर से अचानक गायब हो गई, जिसके कुछ ही समय बाद परिवार के मोबाइल फोन पर उसकी कुर्सी से बंधी हुई तस्वीर भेजी गई। तस्वीर के साथ भेजे गए संदेश में लिखा था— "बेटी को बचा सकती हो तो बचा लो, नहीं तो कल नदी में मिलेगी लाश।"

यह भयावह मैसेज युवती की मां के फोन पर आया, जिसे देखते ही परिवार चीख-पुकार कर उठा और गांव में दहशत फैल गई। मामले की संवेदनशीलता इसलिए और बढ़ गई है क्योंकि लापता युवती के पिता सिविल कोर्ट में अधिवक्ता हैं।

घटना की सूचना मिलते ही भदोखर पुलिस सक्रिय हो गई। फील्ड यूनिट, भौतिक साक्ष्य टीम और साइबर सेल की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने युवती की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित कर दी हैं, जबकि भेजी गई फोटो और धमकी भरे संदेश की तकनीकी जांच जारी है।

पुलिस मामले को संदिग्ध अपहरण मानकर कई कोणों से छानबीन कर रही है। साइबर टीम डिजिटल साक्ष्यों, लोकेशन और संदेश भेजने वाले स्रोत की गहन समीक्षा कर रही है। वहीं, गांव में सुरक्षा और चौकसी बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी संभावित जोखिम को रोका जा सके।

स्थानीय लोग इस घटना से दहशत में हैं और पुलिस से शीघ्र कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर दिशा में जांच की जा रही है और जल्द ही पूरी घटना का खुलासा किया जाएगा।