प्रेमिका की जरूरतों को पूरी करने के लिए बन बैठे शातिर चोर
जनपद बहराइच की एसओजी पुलिस ने बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।

बहराइच/जनमत न्यूज। जनपद बहराइच की एसओजी पुलिस ने बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।
बतादें कि कोतवाली देहात इलाके में व्यापारी के घर हुई बड़ी चोरी के आरोप में गिरफ्तार किए गए चोरों के पास से सोने चांदी के जेवरात सहित लाखों की नगदी बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस की गिरफ्त में आये शातिर चोर माशूका की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए बड़ी बड़ी चोरियों को अंजाम देते थे।
फिलहाल पुलिस ने चोरों के सरगना आशिक अली एवं साबान, विजय घोसी व रंजीत सोनी को गिरफ्तार कर चोरी का 80 फीसदी माल बरामद कर लिया है। पुलिस ने सभी शातिर चोरों को जेल भेज दिया है।