रायबरेली: पारिवारिक विवाद में नाबालिग पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार
रायबरेली जिले के ऊंचाहार थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद के दौरान नाबालिग बालिका पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
रायबरेली से महताब खान की रिपोर्ट
रायबरेली/जनमत न्यूज़। उप्र के रायबरेली जिले के ऊंचाहार थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद के दौरान नाबालिग बालिका पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह सनसनीखेज घटना ग्राम कमालपुर की है, जहां घरेलू विवाद के चलते एक युवक ने अपनी ही भतीजी पर जानलेवा हमला कर दिया।
हमले में बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने तत्काल उसे जिला अस्पताल रायबरेली पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। घायल बालिका की मां की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सुशील निर्मल को इलाके से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया है। बरामदगी के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच आगे की जा रही है।

Janmat News 
