सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र की टायर फैक्ट्री में लगी भीषण आग से लाखों का नुकसान
जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र स्थित औद्योगिक क्षेत्र की एक टायर फैक्ट्री में बुधवार को भीषण आग लग गई।

बुलंदशहर/जनमत न्यूज। जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र स्थित औद्योगिक क्षेत्र की एक टायर फैक्ट्री में बुधवार को भीषण आग लग गई। आग लगते ही पूरे औद्योगिक क्षेत्र में हड़कंप मच गया। फैक्ट्री से उठता काले धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था।
घटना की सूचना पर तत्काल फायर ब्रिगेड को अवगत कराया गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पास की अन्य फैक्ट्रियों को भी खतरा पैदा हो गया। मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत कर कई घंटों बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया।
गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे अन्य फैक्ट्रियों में आग फैलने से रोका जा सका।
प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। टायर फैक्ट्री में आग से लाखों रुपये का नुकसान होना बताया जा रहा है। घटना के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और स्थिति का जायजा लिया।