रोडवेज बस ने बाइक सवार दंपति और दो बच्चों को रौंदा, पति-पत्नी की मौत, बच्चे गंभीर
तेज रफ्तार रोडवेज बस ने एक बाइक सवार दंपति और उनके दो बच्चों को कुचल दिया। हादसे में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं।

अलीगढ़/जनमत न्यूज। थाना रोरावर क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जब तेज रफ्तार रोडवेज बस ने एक बाइक सवार दंपति और उनके दो बच्चों को कुचल दिया। हादसे में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद बस चालक बस छोड़कर फरार हो गया।
घटना नायरा पेट्रोल पंप के पास की है। बताया जा रहा है कि मैनपुरी निवासी दंपति अपने दो बच्चों के साथ दिल्ली से अलीगढ़ के रास्ते मैनपुरी जा रहे थे। तभी दिल्ली की ओर से तेज गति से आ रही रोडवेज बस के चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और सामने चल रही बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार चारों लोग सड़क पर गिर पड़े और बस के पहिए तले आ गए।
राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों घायलों को जिला मलखान सिंह अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने पति-पत्नी को मृत घोषित कर दिया। दोनों बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
पुलिस ने मृतकों की पहचान मैनपुरी जिले के निवासी दंपति के रूप में की है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया है।
क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम मयंक पाठक ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य किया। तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है और फरार बस चालक की तलाश में पुलिस टीमों को लगाया गया है।
यह हादसा दीपावली के बाद की सुबह सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार पर नियंत्रण की जरूरत को एक बार फिर उजागर करता है।