थानेदार की कुर्सी पर संत, वायरल तस्वीरों से मचा बवाल
सोशल मीडिया पर वायरल हुई कुछ तस्वीरों ने उत्तर प्रदेश के संभल जिले की बहजोई कोतवाली को विवादों में ला खड़ा किया है...

संभल/ जनमत:सोशल मीडिया पर वायरल हुई कुछ तस्वीरों ने उत्तर प्रदेश के संभल जिले की बहजोई कोतवाली को विवादों में ला खड़ा किया है। इन फोटो में हरिद्वार के संत प्रबोधानंद महाराज को थाने के प्रभारी अधिकारी की कुर्सी पर बैठे हुए देखा जा सकता है, जबकि एक छोटा बच्चा कभी उनकी गोद में तो कभी बंदूक थामे नजर आता है। बताया जा रहा है कि यह तस्वीरें मार्च महीने की हैं।
इन तस्वीरों पर प्रतिक्रिया देते हुए आज़ाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने इसे गंभीर मामला बताते हुए पुलिस महानिदेशक (DGP) समेत अन्य वरिष्ठ अफसरों को तस्वीरें भेजकर उच्चस्तरीय जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह घटना उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक आचरण नियमावली के नियम 3 और 4 का स्पष्ट उल्लंघन है।
9 तस्वीरों से मचा हड़कंप
अमिताभ ठाकुर द्वारा भेजी गई 9 तस्वीरों में से कुछ में बहजोई थाने के तत्कालीन थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा नजर आ रहे हैं, जबकि संत कुर्सी पर विराजमान हैं। इन तस्वीरों में एक दृश्य ऐसा भी है, जहां एक बच्चा संत की गोद में बैठा है और उसके हाथ में हथियार दिखाई दे रहा है। एक अन्य फोटो में थानेदार मोबाइल में व्यस्त हैं जबकि संत अधिकारी की कुर्सी पर बैठे हैं। यह सभी तस्वीरें कथित तौर पर भाजपा नेता श्याम बिहारी शर्मा की फेसबुक आईडी से साझा की गई थीं।
बच्चा, महिला और हथियार—हर तस्वीर में अलग कोण
इन फोटो में संत के साथ एक महिला और बच्चा भी दिखाई देते हैं। कुछ में संत लोगों से चर्चा करते नजर आते हैं, तो कुछ में वह थानेदार की कुर्सी पर बैठे हुए हैं। सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों के फैलते ही बहजोई थाने की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं।
प्रशासन की प्रतिक्रिया
अधिकारियों ने कहा है कि नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जहां भी गड़बड़ी मिलेगी, वहां कार्रवाई की जाएगी। संबंधित थानेदार विनोद कुमार मिश्रा को पहले ही उनके पद से हटाया जा चुका है।
नोट: जनमत न्यूज़ इस वायरल तस्वीरों की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता।